Karwa Chauth Vrat Katha: इस Important व्रत कथा के बिना अधूरा है करवा चौथ

By Alka

Published on:

Karwa Chauth Vrat Katha: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. सूर्यास्त के बाद चौथ माता और चंद्रदेव की पूजा करने का विधान है. रात को चंद्रोदय होने के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है.

Karwa Chauth Vrat Katha

इस बार करवा चौथ रविवार, 20 अक्तूबर को है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागिन महिलाओं का त्योहार करवा चौथ मनाया जाता है. करवा चौथ व्रत पर सुहाागिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ का व्रत रखने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, सौभाग्य, अच्छी सेहत और सुखी जीवन की मनोकामना के साथ दिनभर बिना जल और बिना अन्न के साथ रहती है. करवा चौथ पर व्रती महिलाएं भगवान गणेश, चौथ माता, चंद्रदेव और सूर्यदेव की पूजा आराधना करती हैं. व्रत वाले दिन सुबह  सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प रखती हैं और रात को चंद्रमा के दर्शन करते हुए अर्घ्य देकर व्रत पूरा करती हैं. 

करवा चौथ का महत्व 

हिंदू पंचांग में चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है क्योंकि इसके स्वामी प्रथम पूज्य गणेश जी हैं. चतुर्थी तिथि पर भगवान गणपति की पूजा-आराधना करने पर सभी तरह के दुखों और परेशानियों का नाश होता है. करवा चौथ के व्रत में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. 

करवा चौथ पर महिलाएं 16 श्रृंगार करने के बाद हुए करवा चौथ माता की कथा सुनती हैं. बिना कथा सुने या पढ़े यह व्रत पूरा नहीं माना जाता है. 

Karwa Chauth Vrat Katha

करवा चौथ के त्योहार को लेकर एक ऐसी मान्यता है कि जब देवताओं ओर दानवों के बीच युद्ध हो रहा था तब ब्रह्रााजी ने सभी देवताओं की पत्नियों को कहा था कि अपने पति की युद्ध में विजय और सुरक्षा के लिए व्रत रखें. तभी से करवा चौथ व्रत रखने की परांपरा चली आ रही है. और इसमें Karwa Chauth Vrat Katha का श्रवण भी जरूरी है.

Karwa Chauth Vrat Katha- वीरावती की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार Karwa Chauth Vrat Katha इस प्रकार है. एक ब्राह्राण की कन्या वीरावती से संबंधित है. इंद्रप्रस्थ राज्य में एक वेद शर्मा और उनकी पत्नी लीलावती रहती हैं. इनके सात पुत्र और एक पुत्री थी, इस पुत्री का नाम वीरावती था. वीरावती का विवाह होने के बाद वह अपने ससुराल चली गई.  

एक बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को वीरावती अपने सभी सातों भाईयों से मिलने उनके घर आई थी. सभी भाईयों की पत्नियों ने इस दिन चौथ का व्रत रखा था. तब वीरावती ने भी यह व्रत रख लिया.  वीरावती ने सुबह से बिना जल ग्रहण किए व्रत रखा, लेकिन भूख और प्यास वह सहन नहीं कर पा रही थी और चंद्रोदय से पहले ही बेहोश की मुद्रा में चली गई.

Karwa Chauth Vrat Katha: भाइयों ने बहन के लिए बनाया झूठ का चांद

KARWA CHAUTH VRAT KATHA 1

Karwa Chauth Vrat Katha के अनुसार सभी सातो भाईयों ने अपनी बहन का भूख से व्याकुल चेहरा देख बेहद दुःख  हुआ. तब भाईयों ने एक पेड़ पर चढ़कर अग्नि जला दी. घर वापस आकर उन्होंने अपनी बहन से कहा- देखो बहन, चांद निकल आया है. अब तुम अर्ध्य देकर भोजन ग्रहण करो. साहूकार की बेटी ने अपनी भाभियों से कहा- देखो, चांद निकल आया है, तुम लोग भी अर्ध्य देकर भोजन कर लो. ननद की बात सुनकर भाभियों ने कहा-बहन अभी चांद नहीं निकला है, तुम्हारे भाइयों ने धोखे से अग्नि जलाकर उसके प्रकाश को चांद के रूप में तुम्हें दिखाया है.

तब वीरावती ने अपनी भाभियों की बात को अनसुनी करते हुए भाइयों द्वारा दिखाए गए चांद को अर्ध्य देकर भोजन कर लिया. इस प्रकार करवा चौथ का व्रत भंग करने के कारण विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश साहूकार की लड़की पर अप्रसन्न हो गए. गणेश जी की अप्रसन्नता के कारण उस लड़की का पति बीमार पड़ गया और घर में बचा हुआ सारा धन उसकी बीमारी में लग गया.

Karwa Chauth Vrat Katha के अनुसार वीरावती बेटी को जब अपने किए हुए दोषों का पता लगा तो उसे बहुत पश्चाताप हुआ. उसने गणेश जी से क्षमा प्रार्थना की और फिर से विधि-विधान पूर्वक चतुर्थी का व्रत शुरू कर दिया. उसने उपस्थित सभी लोगों का श्रद्धानुसार आदर किया और तदुपरांत उनसे आर्शीवाद ग्रहण किया. इस प्रकार उस लड़की की श्रद्धा-भक्ति को देखकर एकदंत गणेश जी उस पर प्रसन्न हो गए और उसके पति को जीवनदान प्रदान किया.

Karwa Chauth Vrat Katha: करवा चौथ पर चंद्रमा की पूजा का महत्व 

करवा चौथ पर चन्द्रमा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास कर शाम को चन्द्रमा निकलने के बाद ही अपना उपवास खोलती हैं. इस दिन चतुर्थी माता और गणेश जी की भी पूजा की जाती है और Karwa Chauth Vrat Katha सुनी जाती है. शास्त्रों में उल्लेख है कि सौभाग्य, पुत्र, धन-धान्य, पति की रक्षा एवं संकट टालने के लिए चंद्रमा की पूजा की जाती है. करवा चौथ पर चंद्रमा की पूजा करने के पीछे एक दूसरी मान्यता भी है कि चंद्रमा औषधियों और मन के अधिपति देवता हैं. उनकी अमृत वर्षा करने वाली किरणें वनस्पतियों और मनुष्य के मन पर सर्वाधिक प्रभाव डालती हैं.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

1 thought on “Karwa Chauth Vrat Katha: इस Important व्रत कथा के बिना अधूरा है करवा चौथ”

Leave a Comment