Karwa Chauth 2024 में ऐसे चढ़ेगा Best मेंहदी Colour

By Alka

Published on:

Karwa Chauth:  करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. हर महिला चाहती है कि मेहंदी का रंग गहरा महरून हो. इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं. ऐसा कहा जाता है कि, मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है पति अपनी पत्नी से उतना ही अधिक प्यार करता है. मेहंदी का रंग हल्का नहीं बल्कि, गाढ़ा महरून ही अच्छा लगता है. आप मेहंदी को रचाने के लिए कई उपाय कर सकते हैं. चलिए इनके बारे में बताते हैं.

karwa-chauth-2024-dark mehndi colour

Karwa Chauth: निर्जला व्रत रखती हैं सौभाग्यवती महिलाएं

इस बार करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में महिलाएं सज-संवरकर बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं. 16 श्रंगार से सजकर वो निर्जला व्रत रखती हैं और अखण्ड सौभाग्य के साथ ही पति की लम्बी उम्र की कामना करती हैं.

Karwa Chauth का चांद देखकर उपवास खोलती हैं महिलाएं

karwa-chauth-2024

करवा चौथ को लेकर सुहागिन स्त्रियां काफी उत्साहित रहती हैं. इस पर्व का धार्मिक महत्व होने के साथ ही यह पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. करवा चौथ के दिन पत्नियां निर्जला उपवास के बाद शाम में पूजा करती है और फिर बाद चांद देखकर उपवास खोलती हैं.

Karwa Chauth मेंहदी के रंग को करें गहरा

सुहागिनों का कोई भी व्रत या त्योहार बिना सोलह श्रृंगार के अधूरा माना जाता है. सुहागन का जोड़ा या लाल परिधान पहन स्त्रियां मांग में सिंदूर, बिंदी, महावर और गहने पहनकर तैयार होती हैं. सोलह श्रृंगार में मेहंदी का भी महत्व है. महिलाएं पति के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचाती हैं. अगर आप भी करवा चौथ पर पति के नाम की मेहंदी रचा रही हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके मेंहदी के रंग को और भी गहरा कर सकती हैं.

Karwa Chauth: मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

karwa-chauth-2024-mehndi designs

  • -हाथ पर मेहंदी को ज्यादा रचाने के लिए लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप हाथों पर लौंग का तेल लगा सकते हैं. या तवे पर लौंग गर्म कर इसकी भाव हाथों पर लगाएं.
  • मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए हथेली पर सरसों का तेल लगाएं. सरसों का तेल लगाने से मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है.
  • हाथों पर नींबू और चीनी का घोल लगाने से भी मेहंदी का रंग डार्क होता है. एक कटोरी में थोड़ी सी चीनी और नींबू का रस मिक्स कर लें. इसे मेहंदी पर लगाएं.
  • आपने कई बार सुना होगा की अचार का तेल लगाने से मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें सभी मसालों का अर्क होता है.
  • मेहंदी रचाने के लिए आप पिपरमिंट ऑयल को लगा सकते हैं. पिपरमिंट तेल की दो बूंद को हथेली पर अच्छे से लगा लें इससे मेहंदी का रंग गहरा होगा.
  • दवा और दर्द के काम आने वाला बाम को हथेली पर लगाने से मेहंदी का रंग डार्क होता है. आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment