IPL 2025 से पहले LSG को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी IPL के पहले हाफ से बाहर!

By Alka

Published on:

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने में अब 9 दिन का समय बचा है. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बुरी खबर आई है. मयंक यादव चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं.

IPL 2025 MAYANK YADAV

IPL 2025: Mayank Yadav Injury Update 

आईपीएल के 18वें संस्करण (IPL 2025) का आयोजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सभी आईपीएल टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के युवा गेंदबाज मयंक यादव चोट से उबर नहीं पाए हैं, उनका आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर होना तय माना जा रहा है. वह आईपीएल के दूसरे हाफ से खेल सकते हैं.

IPL 2025 के लिए 11 करोड़ रुपये में रिटेन हुए थे मयंक

मयंक यादव ने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है, वह बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आए थे. यही कारण रहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रूपये के साथ ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. ये उनकी आईपीएल सैलरी में बहुत बड़ी बढ़ोतरी थी क्योंकि इससे पिछले सीजन में लखनऊ ने उन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा था.

अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के बाद चोटिल हुए थे मयंक यादव 

मयंक यादव पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के बाद चोटिल हो गए थे. मयंक यादव के पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिससे वह उबर रहे हैं. अच्छी बात ये हैं कि उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में फिर से गेंदबाजी करना शुरू किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने मयंक यादव की वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं की है. यदि मयंक फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और अपने वर्कलोड को बढ़ाते हैं तो संभव है कि वह IPL 2025 के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएं.

IPL 2024 में ऐसा रहा है मयंक का रिकॉर्ड

मयंक यादव ने IPL 2024 में 4 मैच खेले गए, जिसमें उनके नाम 7 विकेट रहे. उनका इकॉनमी लगभग 7 (6.99) का रहा. वह अपनी तेज गति की गेंदबाजी के कारण पिछले साल सुर्ख़ियों में बने रहे. उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गति की गेंद (156.7) ने आरसीबी के खिलाफ डाली थी.

24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलकर करेगी, उसका पहला मैच 24 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुना है, जिन्हे ऑक्शन में टीम ने 27 करोड़ रूपये की राशि के साथ खरीदा था.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment