By Alka
Updated on:
iPhone 16 Pro अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है. इसे खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी थीं Apple iPhone 16 Pro को खरीदने की दीवानगी देखने लायक थी. लेकिन अब लाख रुपए के फोन ने लोगों को रुलाना शुरु कर दिया है. इसके बारे में शिकायत करने वाले यूज़र्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस आरिटिकल में जानेंगे आखिर वो क्या कारण है जिससे Apple के यूज़र्स परेशान हैं और अब कंपनी का अगला क़दम क्या हो सकता है.
iphone 16 सीरीज को अभी पिछले दिनों ही ग्लोबली लॉन्च किया गया है. 20 सितंबर को iphone 16 series के सभी मॉडल sell के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं. iphone 16 pro के यूजर अब फोन में आने वाली दिक्कतों को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. मतलब लाख रुपए का फोन अब सिरदर्द दे रहा है. दरअसल, बाजार में 1,19,900 रुपये की कीमत वाले iphone 16 pro मॉडल को खरीदने वाले लोगों को डिवाइस के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और यह स्क्रीन से संबंधित है.
iphone 16 pro में हो सकता है बग!
iphone 16 pro के कई यूज़र्स ने सोशल प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की है. दरअसल यूज़र्स को फोन में डिस्प्ले को लेकर कई समस्याएं आ रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि कभी-कभी स्वाइप करने या टैप करने के बाद वो रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है. iphone 16 pro का डिस्प्ले सही से रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह एक बग हो सकता है जो या तो हार्डवेयर या फिर इसके सॉफ्टवेयर में आई किसी दिक्कत की वजह से पैदा हुआ हो सकता है.
iphone 16 pro सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने iphone 16 pro की इस प्रॉब्लम को रिपोर्ट किया है. इसके अलावा कई यूजर्स ने iphone 16 pro के दाहिनी ओर कैमरा कंट्रोल के पास tap करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह समस्या iPhone 16 Pro और 16 Pro Max मॉडल तक सीमित है जिनमें 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले है. कुछ उपयोगकर्ता iPhone 16 Pro सीरीज पर पतले बेज़ेल्स के कारण इस समस्या को मान रहे हैं. इतना महंगा फोन खरीदकर भी लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि इस समस्या को दूर करने के लिए Apple की तरफ से क्या कोई जरूरी क़दम उठाया जाएगा!
Apple की ओर से नहीं आया कोई जवाब
लाखों रुपए का फ़ोन लेने के बावजूद यूज़र्स काफी परेशान हैं बहुत प्रतीक्षा के बाद उन्होंने लंबी लाइन में लग कर अपने फोन को हासिल किया है. लेकिन इसके बावजूद आई दिक्कतों से परेशान यूज़र्स को Apple की ओर से किसी की तरह का कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
iPhone 16 pro की दिक्कतें कैसे होंगी दूर
iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. अगर, यह सॉफ्टवेयर ग्लिच हुआ तो अपकमिंग iOS 18.1 अपडेट के बाद इस दिक्कत को दूर किया जा सकता है. Apple ने हाल ही में नए iPhone 16 सीरीज और अन्य योग्य iPhones के लिए iOS 18 अपडेट जारी किया है.
यह संभावना है कि नए संस्करण ने डिस्प्ले को प्रभावित किया है और इस समस्या का कारण बना है. किसी भी तरह से, यह उम्मीद की जाती है कि कंपनी इस समस्या का समाधान करेगी और संभवतः इसे अगले iOS 18 अपडेट के साथ ठीक कर देगी. या फिर इसे प्रीमियम डिवाइस पर काम करने के लिए एक त्वरित पैच भी उपलब्ध करा देगी.
दिलचस्प बात यह है कि जब फोन की स्क्रीन लॉक होती है, तो यह समस्या नहीं होती है, इसका मतलब है कि यह सॉफ्टवेयर की समस्या है. इसका अर्थ ये है कि एप्पल जल्द ही अपना एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगा और उस अपडेट के जरिए iPhone 16 pro में होने वाली इस समस्या का स्थाई समाधान करेगा. तब तक, यूज़र्स अपने इस नए आईफोन को एक केस यानी बैक कवर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
iPhone 16 Pro का निर्माण चीन कर रहा है
iPhone 16 Pro मॉडल की बात करें तो अब तक हम सभी जानते हैं कि iPhone 16 और 16 Plus मॉडल लॉन्च से पहले ही इस साल भारत में बनाए जा रहे हैं लेकिन iPhone 16 Pro के बारे में क्या? नए iPhone रिटेल बॉक्स पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, iPhone 16 Pro का निर्माण अभी भी चीन में किया जा रहा है.
iPhone 16 Pro सीरीज़ की कीमत भारत में 15000 रुपए कम
बता दें कि Apple पिछले साल के pro संस्करण की तुलना में भारत में iPhone 16 Pro सीरीज़ की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती करने में कामयाब रहा है. लेकिन ऐसा कैसे हुआ? कंपनी ने संभवतः जुलाई में केंद्रीय बजट 2024 के दौरान घोषित कस्टम ड्यूटी में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को दे दिया है. Apple iPhones के निर्माण के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करने पर विचार कर रहा है, और भारत पहले से ही इसका नेतृत्व करने के लिए एक मजबूत विकल्प बन गया है.
iPhone 16 Pro के फीचर्स
भारत में इस फोन को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है. फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का मेन, 48MP का सेकेंडरी और 12MP का तीसरा कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP का कैमरा मिला है.