By Alka
Published on:
IND vs AUS Pink Ball Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट में न खेलना मुसीबत की तरह दिखने लगा है. कप्तान रोहित शर्मा के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करना मुश्किल ही लग रहा है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में ओपनिंग की थी. अब लोग कह रहे हैं कि जब ओपनर्स फॉर्म में हैं तो आखिर क्रम में बदलाव की ज़रूरत ही कहां दिखती है!
प्राइम मिनिस्टर इलेवन में नहीं चला था रोहित का बल्ला
प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ पर्थ में ओपनिंग करने वाली यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी उतरी थी. इससे संकेत मिल रहे हैं कि अब यही जोड़ी इस दौरे पर भारत के लिए पारी की शुरुआत करेगी. बता दें कि प्राइम मिनिस्टर 11 के अभ्यास मैच में भी रोहित का बल्ला नहीं चला था इसलिए क्रिकेट के धुरंघर उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरने की सलाह दे रहे हैं.
IND vs AUS: 6 दिसंबर से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट मैच
IND vs AUS Pink Ball Test में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग की बजाय नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने की सलाह कप्तान रोहित शर्मा को मिल रही है. बता दें कि रोहित ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद भारत में रुकने का फैसला किया था. और वो IND vs AUS का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी कर रहे हैं. रविवार को कैनबरा के मनुका ओवल में पीएम इलेवन के खिलाफ पिंक-बॉल वार्म-अप मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
IND vs AUS: मिडिल ऑर्डर के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं रोहित
क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि IND vs AUS के लिए रोहित भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. नंबर 5 पर ऋषभ पंत खेल रहे हैं जो कि टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. और अगर रोहित शर्मा 6 नंबर पर बैटिंग करने उतरते हैं तो इस तरह से लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भी बनेगा और टीम को मजबूती मिलेगी. दरअसल रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत नंबर 6 पर ही की थी इसलिए भी रोहित के लिए ये कोई मुश्किल काम नहीं होगा अगर वो नंबर 6 पर बैटिंग करने आते हैं.