By Alka
Updated on:
Hindi Diwas Wishes 2024: हिंदी भाषा के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए जहां हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है तो वहीं हर साल 10 जनवरी को दुनिया भर में विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.
Hindi Diwas Wishes 2024: सभी को भेजिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
आज यानी की 14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जा रहा है हिंदी महज एक भाषा ही नहीं है बल्कि हमारे समस्त भारत वासियों की एक पहचान है. देश से दूर किसी विदेशी धरती पर जब किसी हिंदी भाषी अपने देशवासी से मुलाकात होती है तो एक अनजाना सा नाता जुड़ जाता है.
Hindi Diwas Wishes: देश में 122 भाषाएं हैं जो बोली और समझी जाती हैं
हिंदी भारतीयों को एक दूसरे से जोड़ने वाली भाषा है. देश में 122 भाषाएं हैं जो बोली और समझी जाती हैं. हालांकि भारतीय संविधान में कुल 22 भाषाओं को ही मान्यता दी गई है. लेकिन देश में सबसे ज्यादा जो बोले जाने वाली भाषा है वह हिंदी है. हिंदी देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक है. दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी का नाम शामिल है जो कि तीसरे स्थान पर है.
Hindi Diwas Wishes: हिंदी दिवस का जश्न मना रहे लोग
हिंदी के इतनी समृद्ध होने के कारण आज के दिन को एक जश्न की तरह मनाया जा रहा है. हालांकि हिंदी दिवस मनाने की एक वजह यह भी है कि देश दुनिया में हिंदी का प्रचार प्रसार अच्छी तरह से हो सके. युवा वर्ग जो आजकल अंग्रेजी भाषा और अन्य भाषाओं से आकर्षित होते हुए दिख रहे हैं उन्हें भी हिंदी के महत्व और उपयोगिता को जानना बहुत जरूरी है. हिंदी दिवस के इस मौके पर सभी हिंदी भाषी लोग हिंदी दिवस का जश्न मना रहे हैं और, शुभकामनाएं देने का दौर जारी है.
Hindi Diwas Wishes: हिंदी में अपने विचारों को व्यक्त करना गर्व की बात
जो लोग हिंदी से थोड़े से दूर होते जा रहे हैं उन्हें भी हिंदी के इन सुंदर संदेशों के जरिए यह महसूस होगा कि हिंदी बोलना, समझना आपस में हिंदी में अपने विचारों को व्यक्त करना बहुत ही गर्व की बात है. खासकर जब आप एक भारतीय हैं तब यह महत्वपूर्णता और भी बढ़ जाती है.
Hindi Diwas Wishes: 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस
बहुत से लोगों के बीच यह भ्रम है कि 10 जनवरी और 14 सितंबर, दोनों ही हिंदी दिवस के रूप में मनाए जाते हैं. जबकि सच यह है कि 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस और 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है. दोनों का उद्देश्य हिंदी का प्रचार-प्रसार करना है.
Hindi Diwas: भारत की राजभाषा है हिंदी
हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया है. और देश में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. राष्ट्रीय हिंदी दिवस हिंदी भाषियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, इसलिए इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी संदेशों को भेजकर अपनों को हिंदी भाषा के प्रति अपनापन महसूस करवा सकते हैं.
Hindi Diwas Wishes: अपनों को दीजिए ऐसे संदेश
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सागर में मिलती धाराएं,
हिंदी सबकी संगम है,
शब्द, नाद, लिपि से भी आगे एक भरोसा अनुपम है,
गंगा-कावेरी की धारा,
साथ मिलाती हिंदी है,
पूरब-पश्चिम कमल पंखुड़ी,
सेतु बनती हिंदी है.
हिंदी हमारी आत्मा है भावना का साज़ है,
हिंदी हमारे देश की हर तोतली आवाज है,
हिंदी हमारी अस्मिता हिंदी हमारा मान है,
हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
सारे देश की आशा है,
हिंदी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिंदी सारे देश को जोड़े.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सभी भारतीय भाषाएँ देश का गौरव और विरासत हैं, और उन्हें समृद्ध किए बिना प्रगति संभव नहीं है.