Harsha Richhariya: सोशल मीडिया Influencer ने खुद को बताया साध्वी, एक्स पर यूजर्स ने खोल दी पोल

By Alka

Published on:

Harsha Richhariya एक सुंदर साध्वी के भेष में जब सोशल मीडिया पर महाकुंभ में एक इंटरव्यू को लेकर वायरल हुईं तो लोगों में उनकी ही बातें होने लगीं. हर कोई यह जानना चाहता था कि रिपोर्टर के सवाल के जवाब में उन्होंने खुद को साध्वी बताया वो कितना सच है. और फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके झूठ की पोल खोल दी.

harsha richhariya sadhvi viral

Harsha Richhariya ने खुद पत्रकार को बताया क वो अभी दो साल पहले ही साध्वी बनी हैं बस फिर क्या था लोग उनकी असल तस्वीरे दिखाकर उनके इस बयान पर सवाल उठाने लगे. बता दें कि दरअसल Harsha Richhariya एक सोशल मीडिया influencer हैं. इसके साथ ही वो एंकर भी हैं. कंटेट लिखने वाली हर्षा ने खुद को साध्वी बताकर आखिर क्यों ट्रोलर्स को उन्हें ट्रोल करने की वजह दी ये तो वही जाने पर, इस समय वो काफी वायरल हो रही हैं.

साध्वी बनने की बात पर लोगों ने Harsha Richhariya को किया ट्रोल

Harsha Richhariya ने खुद को एक इंटरव्यू के दौरान आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या बताया. उन्होंने ये भी कहा कि वो निरंजनी अखाड़ा से जुड़ी हैं. और अब शांति के लिए साध्वी बन गई हैं. सच तो ये है कि उनकी ये बात किसी को हजम नहीं हो रही है और लोग इसे पब्लिसिटी का हिस्सा बता रहे हैं. बता दें कि Harsha Richhariya मेकअप वीडियोज शूट करती हुई भी दिखती हैं. इसके अलावा वो शो को भी होस्ट करती हैं. लेकिन अब वो खुद को महाकुंभ में साध्वी बता रही हैं.

सोशल मीडिया पर खुली Harsha Richhariya की पोल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने हर्षा की पोल खोल दी. एक यूजर लिखता है-‘दो महीने पहले इवेंट होस्ट कर रही थी. दो साल में साध्वी कैसे हो गईं?’ एक यूजर तो हर्षा का इंस्टाग्राम हैंडल टैग करके कहता है कि ये सनातन का अपमान कर रहे हैं.’ ऐसे ही कई कमेंट हर्षा के बारे में लिखे गए हैं.

किस तरह का कंटेंट बनातीं हैं Harsha Richhariya

Harsha Richhariya instagram पर खुद को एक सोशल वर्कर, इन्फ्लुएंसर लिखती हैं. उनका अकाउंट होस्ट के नाम से ही है. साथ ही अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर हर्षा ने लिखा है कि वह निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशनंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं. अब ये पब्लिसिटी स्टंट है या कुछ और ये तो समय आने पर पता चल जाएगा. लेकन सनातन धर्म के नाम पर से इस तरह की पब्लिसिटी को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल जरूर कर रहे हैं.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment