
By Alka
Published on:
Padma Vibhushan 2026: भारतीय सिनेमा के इतिहास में धर्मेंद्र एक ऐसे चमकते सितारे थे, जिनकी लोकप्रियता के आगे बड़े-बड़े अवॉर्ड्स हमेशा छोटे नजर आए। लेकिन आज जब देश उन्हें पद्म विभूषण (2026) से सम्मानित कर रहा है, तो मन में एक गहरी टीस उठती है—काश! इस सम्मान को अपने हाथों में लेने के लिए ‘धरम पाजी’ आज हमारे बीच होते।
वो उम्मीद, वो सूट और वो लंबा इंतज़ार
धर्मेंद्र के करियर की एक कहानी आज भी प्रशंसकों की आँखों में नमी ले आती है। शुरुआती दिनों में जब भी अवॉर्ड फंक्शन होते, धर्मेंद्र इस उम्मीद में हर साल एक नया सूट सिलवाते कि शायद इस बार उनका नाम पुकारा जाएगा। वे सालों तक सज-धजकर मंच की ओर देखते रहे, लेकिन व्यवस्था ने उन्हें वो बड़ा सम्मान जीते-जी नहीं दिया जिसके वे हकदार थे।
जनता के सुपरस्टार, अवॉर्ड्स के नहीं?
फिल्म ‘सत्यकाम’ जैसी क्लासिक से लेकर ‘शोले’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले इस अभिनेता को ताउम्र दर्शकों का बेपनाह प्यार मिला। लेकिन यह विडंबना ही है कि जिस कलाकार ने छह दशकों तक सिनेमा की सेवा की, उन्हें देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान तब मिला जब वे इसे खुद महसूस नहीं कर सकते।
सम्मान की गरिमा और मरणोपरांत की कड़वाहट
Padma Vibhushan मिलना उनके महान व्यक्तित्व पर मुहर है, लेकिन एक कलाकार की सबसे बड़ी खुशी अपनी मेहनत का फल अपनी आँखों से देखना होता है। आज उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए यह गर्व का पल तो है, पर इसमें एक अधूरापन भी है। धर्मेंद्र का वो पुराना ‘सूट’ और उनकी वो मासूम सी उम्मीद आज इस सम्मान के साथ हमेशा के लिए अमर हो गई है।
बता दें कि धर्मेंद्र जी को Padma Vibhushan मिलने पर उनके परिवार की ओर से बहुत ही भावुक और गर्व से भरी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
हेमा मालिनी: उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा कि यह उनके (धरम जी) के दशकों के संघर्ष और सिनेमा के प्रति उनके निस्वार्थ प्रेम की जीत है। उन्होंने इसे पूरे परिवार के लिए एक “गौरवशाली और भावुक पल” बताया।
सनी देओल: सनी पाजी ने Padma Vibhushan पर अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा कि उनके पिता हमेशा से “जनता के अभिनेता” रहे हैं और सरकार का यह फैसला करोड़ों प्रशंसकों की दुआओं का नतीजा है।
बॉबी देओल: बॉबी ने अपने पिता की एक पुरानी फोटो साझा करते हुए उन्हें अपना “नायक और प्रेरणा” बताया और इस सम्मान (Padma Vibhushan) के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।
सोशल मीडिया पर Padma Vibhushan से हलचल
पूरे बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर #Dharmendra और #PadmaVibhushan ट्रेंड कर रहा है। प्रशंसक इसे ‘देर आए दुरुस्त आए’ जैसा सम्मान मान रहे हैं, क्योंकि धरम जी का योगदान सिनेमा में अतुलनीय रहा है।
लेकिन सच तो यो है कि..’ही-मैन’ चले गए, पर उनका वो अधूरा इंतज़ार आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।






