By Alka
Published on:
Diwali 2024 Upay: दिवाली के दिन बहुत से लोग जंत्र-तंत्र-मंत्र का उपाय करते हैं जो अलग-अलग वजहों के लिए होता है. लेकिन इस बार दिवाली की रात इन अचूक उपाय को करने से आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा, तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय.
दिवाली की तारीखों को लेकर काफी असमंजस के बाद विद्वानों के मतानुसार इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. दरअसल इस बार 31 अक्टूबर गुरुवार को अमावस्या तिथि दिन में 3:40 बजे से शुरू हो रही है. शास्त्रों के मुताबिक दीपावली प्रदोष काल और महारात्रि (नीशीथकाल) में अमावस्या तिथि होने पर ही मनानी चाहिए.
क्योंकि ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव प्रदोष काल में हुआ था. स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन करने से महालक्ष्मी की कृपा स्थायी रहती है. 1 नवंबर को अमावस्या प्रदोष काल से पहले ही समाप्त हो जाएगी, इसलिए 1 नवंबर को दिवाली मनाना शास्त्रों और परंपराओं के अनुसार उचित नहीं है. अतः इस दिन आर्थिक तंगी दूर करने के लिये उपाय करने से आपको फायदा हो सकता है और लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
Diwali 2024 Upay: पूजन स्थल पर लोटे में रखें गंगाजल
ऐसी मान्यता है कि पूजा वाले स्थान पर गंगाजल से भरा हुआ लोटा रखना चाहिए. इस लोटे में एक चांदी का सिक्का अवश्य डालें. अब अगले दिन सुबह को गंगाजल पूरे घर में छिड़क दें. चांदी के सिक्के को बाहर निकालकर उसे पर्स में रख दें. यह उपाय करने से घर में धन-धान्य की बढ़ोत्तरी होगी. पैसे का फ्लो बहुत अच्छा रहेगा.
Diwali 2024 Upay: राहू के बुरे प्रभाव को ऐसे करें दूर
चांदी का ठोस हाथी : विष्णु तथा लक्ष्मी जी को हाथी प्रिय रहा है. इसकी जानकारी लगभग सभी को है. इसीलिए घर में ठोस चांदी या सोने का हाथी रखना चाहिए. ठोस चांदी के हाथी के घर में रखे होने से शांति रहती है और यह राहू के किसी भी प्रकार के बुरे प्रभाव को होने से रोकता है.
Diwali 2024 Upay: पीली कौड़ियों का अद्भुत उपाय
दिवाली के दिन, अपनी तिजोरी में पीली कौड़ियां रखें. पीली कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसके लिए आप सफेद कौड़ियों को हल्दी में भिगोकर, लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यह उपाय आपके आर्थिक हालात को मजबूत करने में सहायक होता है.
कभी भी इन कौड़ियों को ऐसे ही न फेंके और न ही पूजा किए हुए कौड़ी को खेलने के लिए इस्तेमाल करें. कौड़ी को सदैव पैसे की तरह संभालकर रखना चाहिए नहीं तो मां लक्ष्मी का अपमान हो सकता है.
Diwali 2024 Upay: अशोक की जड़ का उपाय
दिवाली के दिन आर्थिक स्थिति साल भर अच्छी बनी रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे उसके लिए अशोक के पेड़ की जड़ को गंगाजल से धोकर तिजोरी या धन के स्थान पर रखें.
Diwali 2024 Upay: तिजोरी में नोटों की गड्डी रखें
नोटों की गड्डी: कहा जाता है कि, तिजोरी कभी खाली नहीं रखनी चाहिए. दिवाली की पूजा में लोग खूब नोटों की गड्डियां पूजा में चढ़ाते हैं. लेकिन तिजोरी में 10 रुपये के नोटों की गड्डी रखना शुभ माना जाता है. साथ ही आप तिजोरी में पीतल, तांबे या चांदी के सिक्के भी रख सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है.
Diwali 2024 Upay: लाल कपड़े में बांधकर रखें ये चीजें
गोमती चक्र: दिवाली के दिन गोमती चक्र को हल्दी और चांदी के सिक्के के साथ एक पीले रंग के कपड़े में बांध दें. इसके बाद इसे तिजोरी में रखें. इससे धन में वृद्धि होती है.
Diwali 2024 Upay: पीपल के पत्ते का उपाय
पीपल पत्ता: दिवाली के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर उसमें कुमकुम से ‘ॐ’ लिखकर लॉकर में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और धन आवक में वृद्धि होगी.
Diwali 2024 Upay: सुपारी को तिजोरी में रखें
सुपारी: दिवाली की पूजा में सुपारी को कलावा से बांधकर अक्षत, फूल, कुमकुम से इसकी पूजा करें.. पूजा समाप्त होने के बाद सुपारी को तिजोरी में रख दें. इससे भी धनलाभ होता है.
Diwali 2024 Upay: झाड़ू खरीदना बेहद शुभ
वहीं, दीपावली के मौका पर कई नई चीजों के साथ ही झाड़ू खरीदने का भी शुभ अवसर माना जाता है. कहा जाता है कि दीपावली से 2 दिन पहले धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदना बेहद शुभ है. मान्यता के अनुसार धनतेरस या दिवाली पर नई झाड़ू जरूर लेना चाहिए.