By Alka
Updated on:
Chris Gayle आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनका जन्म 21 सितंबर 1979 को हुआ था. जमैका के किंग्सटन में जन्मे Chris Gayle का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा. लेकिन उन्होंने सफलता की उतनी ही ऊंचाइयां भी छुई हैं. Chris Gayle ने परिवार का पेट पालने के लिए कूड़ा कचरा तक उठाया था. फर्श से लेकर अर्श तक का उनका सफर कैसा रहा आज इस आर्टिकल में जानेंगे.
Chris Gayle ने सड़कों से उठाया है कचरा
गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद Chris Gayle ने अपना पेट पालने के लिए सड़कों से पानी की बोतल उठा कर बेची है. उनके परिवार में सभी लोग बहुत ही मामूली काम करते थे. इसका खुलासा Chris Gayle ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
Chris Gayle की मां बेचती थीं चिप्स
Chris Gayle की मां चिप्स बेचकर फैमिली का भरण पोषण करती थीं. वही उनके पिता पुलिस में थे. माता-पिता की 6 संतानों में Chris Gayle का पांचवा नंबर था. ऐसा नहीं था कि क्रिस गेल का परिवार बेहद गरीब था या जिंदगी बहुत मुश्किल थी दरअसल लोअर मिडिल क्लास में ज्यादा बच्चे होने के चलते इतनी ज्यादा दिक्कतें आईं. बच्चों को अच्छी परवरिश मिले इसके लिए मां ने चिप्स बेचने का साइड बिजनेस शुरू किया था. Chris Gayle ने एक बार अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए चोरी तक करना भी स्वीकार किया था.
T20 के क्रिकेट में Chris Gayle के नाम हैं कई Records
Chris Gayle आज अपना 45 वां Birthday मना रहे हैं. Chris Gayle आज 45 साल के पूरे हो गए.आज क्रिकेट की दुनिया में एक सफल क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान रखने वाले Chris Gayle T20 के क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ने वाले महान खिलाड़ी के रूप में भी जाने जाते हैं.
23 साल के करियर में Chris Gayle को मिली बड़ी सफलता
Chris Gayle ने अपने 23 साल के क्रिकेट करियर में जो सफलता हासिल की है उसके बाद हर कोई उन्हें सलाम करता है. क्रिकेट के मैदान पर उनके कई कारनामे हैं जो खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. और उन्हें छूने की कोशिश हर कोई करना चाहता है.
Chris Gayle का बर्थडे है आज, 45 साल के हुए Chris Gayle
कहते हैं जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. और जो इंसान जीवन में कुछ करने का जज्बात रखता है सफलता उसके कदम जरूर चूमती है. यह जरूरी नहीं है कि सफल होने के लिए शुरुआत में आपके पास धन दौलत हो, और उसी से कामयाबी मिले बल्कि आपकी मेहनत और आपका जज्बा आपको उन ऊंचाइयों तक ले जाती है जहां कामयाबी दौड़कर आपके कदम चूमेगी. आज 45 साल के हुए Chris Gayle ने ये साबित भी किया है.
बिंदास लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं Chris Gayle
क्रिस गेल आज के समय में अपनी बिंदास लाइफस्टाइल के चलते सुर्खियों में रहते हैं. एक्टिव क्रिकेटिंग से दूर रहने के बावजूद आज तक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. प्लेबॉय इमेज, महंगी कारों, रंगीन पार्टियों के शौकीन क्रिस गेल की लग्जरी लाइफ आपको हैरान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर मानें तो क्रिस गेल की नेटवर्क 373 करोड़ रुपए है.
Chris Gayle को लोग यूनिवर्स बॉस के रूप में जानते हैं
हम यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज किंग्सटन में एक गरीब परिवार में जन्म लेने वाले महान क्रिकेटर के रूप में जिन्हें हम जानते हैं यानी कि क्रिस गेल उनका जन्मदिन है. क्रिस गेल को पूरी दुनिया यूनिवर्स बॉस के नाम से जानती है. वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल आज 45 साल के हो गए हैं. क्रिस गेल को क्रिकेट के मैदान पर लंबे-लंबे छक्के छुड़ाते हुए तो हर किसी ने देखा होगा लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं उनके संघर्षपूर्ण अतीत के बारे में.
Chris Gayle की घातक बल्लेबाजी का हर कोई है कायल
क्रिस गेल क्रिकेट के मैदान पर वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलते रहे हैं. उन्होंने कई ऐसे कारनामे किए जो हमेशा याद रखे जाएंगे. 21 सितंबर 1979 को जमैका के किंग्सटन में जन्मे क्रिस गेल ने अपने 23 साल की क्रिकेट करियर में सफलता की नई-नई ऊंचाइयों को छुआ. T20 में खासकर क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. शायद ही ऐसा कोई गेंदबाज रहा हो जिसकी उन्होंने जमकर धुनाई नहीं की. क्रिस गेल जब भी बल्लेबाजी करते थे तो विरोधी खेमे में हमेशा डर का माहौल होता था.
Chris Gayle ने जड़ा था T20 विश्व कप का पहला शतक
T20 विश्व कप की जब शुरुआत हुई थी तो क्रिस गेल ने पहले ही सीजन 2007 में बल्ले से तहलका मचा दिया था. टी20 विश्व कप की पहली सेंचुरी क्रिस गेल के नाम दर्ज है. भले ही पहले T20 विश्व कप में भारत चैंपियन बना था लेकिन क्रिस गेल ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया था.
Chris Gayle के नाम है T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
क्रिस गेल ने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इस फॉर्मेट में क्रिस गेल ने 463 मैचों में 22 शतक जड़े हैं. जो कि T20 क्रिकेट में सबसे अधिक नंबर है.
Chris Gayle ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार जड़ा है तिहरा शतक
टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने दो बार यह कारनामा किया है. वनडे की अगर बात करें तो दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं क्रिस गेल. वहीं T20 में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा सिक्स रन जोड़ने के मामले में भी क्रिस गेल का कोई सानी नहीं है.
इस तरह Chris Gayle को मिला यूनिवर्स बॉस का टाइटल
लेकिन आज क्रिस गेल एक आलीशान जिंदगी जी रहे हैं क्रिस गेल जिस घर में रहते हैं उसे घर की कीमत 20 करोड़ रुपए है. यूनिवर्सल बस का टाइटल पाना उनके लिए आसान नहीं रहा इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और तब कहीं जाकर कई आंकड़े इकट्ठा किए और इसके बाद उन्हें यूनिवर्स बॉस का टाइटल मिला.
Chris Gayle के क्रिकेट खेलने की शुरुआत भी है शानदार
क्रिस गेल के दादा एक प्रसिद्ध है क्रिकेटर थे. उन्होंने अपने युवा दिनों में कुछ क्रिकेट क्लब में खेला था. जिसकी वजह से क्रिस गेल का आकर्षण क्रिकेट के प्रति हुआ. उनका मन पढ़ाई लिखाई में कम लगता था. ऐसे में वह अपना सारा फोकस क्रिकेट पर ही रखने लगे. जमैका में एक्सेलसियर हाई स्कूल से ग्रेजुएट हुए तो लुकास क्रिकेट क्लब के साथ वह जुड़ गए.
धीरे-धीरे स्थानीय मैच में खेल कर Chris Gayle ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और इस तरह 1998 में उन्हें वेस्टइंडीज यूथ इंटरनेशनल टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. अगले ही साल यानी 1999 में Chris Gayle को वेस्टइंडीज टीम में जगह मिल गई.
एक ही सीरीज़ में Chris Gayle ने भारत के खिलाफ जड़े 3 शतक
2001 में जिंबॉब्वे के खिलाफ 175 रन की पारी खेलते हीक्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम के हीरो बन गए. भारत के खिलाफ एक सीरीज में तीन शतक जड़ने के बाद उन्होंने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. हार्ड हिटर होने के साथ-साथ वह शानदार स्पिनर भी हैं. वेस्टइंडीज के लिए 284 वनडे इंटरनेशनल में 9727 रन के साथ 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने 7214 रन बनाए. IPL में कई रिकॉर्ड्स आज भी क्रिस गेल के ही नाम है.
6 फुट और 4 इंच लंबे क्रिस गेल आज नाच गाने के साथ जमकर पर्टियां करते हैं. जमैका की पहाड़ियों में उनका बहुत ही आलीशान बंगला है. तीन मंजिला बंगले में पूल पार्टी के लिए स्विमिंग पूल के साथ-साथ एक डांस फ्लोर भी है. जहां पर वह पूरी तरह एंजॉय करते हैं. Chris Gayle की बायोग्राफी का नाम ‘सिक्स मशीन आई डोंट लाइक क्रिकेट आई लव इट’ के नाम से है जो काफी फेमस हुई है. इसे आप अमेजॉन के इस लिंक से मंगवा कर पढ़ भी सकते हैं https://amzn.to/3MUsr0g
1 thought on “Chris Gayle Biography: पेट पालने के लिए सड़कों से उठाया कूड़ा, चिप्स बेचती थी मां, आज हैं यूनिवर्स बॉस, जानिए कौन है ये महान खिलाड़ी”