CDSCO Quality Test में 53 दवाएं फेल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इनका इस्तेमाल!

By Alka

Published on:

CDSCO Quality Test: Paracetamol सहित 50 से ज़्यादा दवाओं को देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने क्वालिटी टेस्ट में विफल पाया है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुईं हैं. इसके साथ ही हम सेल्फ मेडिकेशन में कौन-कौन सी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं? यहां ये जानना भी ज़रुरी है कि कैसे किसी दवा के नकली होने की पहचान करें.

CDSCO Quality Test

CDSCO Quality Test में मानकों पर फेल हुई दवाएं

इन दवाओं में Paracetamol समेत कैल्शियम और विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स, एंटी-डायबिटीज दवाएं और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं शामिल हैं. इन दवाओं का फेल होना आम जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है. CDSCO Quality Test की रिपोर्ट के आने के बाद से आम जनमानस का चिंतित होना लाज़िमी है. इस आर्टिकल में पढ़िये उन दवाओं के नाम और उनकी निर्माता कंपनी के बारे में जिन्हें CDSCO ने तय मानकों के अनुरूप नहीं पाया है.

CDSCO Quality Test रिपोर्ट के बाद लोग परेशान

आज के समय में लाइफस्टाइल इतनी ज़्यादा बिगड़ चुकी है कि घर में औसतन हर हफ्ते कोई न कोई बीमार ज़रूर हो जाता है. आम आदमी उपनी आदत के अनुसार शुरुआती दौर में पहले केमिस्ट को अपनी परेशानी बताकर घर पर ही खुद का या घर के कियी सदस्य का इलाज करने लगता है. ऐसे में शरीर में थकान हल्की हरारत होने पर अमूमन लोग पैरासीटामॉल जैसी आम दवाओं को प्राथमिक तौर पर ले ही लेते हैं.

CDSCO Quality Test से सेहत से होने वाले खिलवाड़ से उठा पर्दा

CDSCO Quality Test

लेकिन अब जबकि CDSCO Quality Test की रिपोर्ट में हुए खुलासे से ये पता चल गया है कि रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली पैरासीटमॉल और ऐसी ही कई दवाइयों की क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं हैं तो सेहत को लेकर चिंतित होना आवश्यक हो जाता है. हालांकि रिपोर्ट आने के बाद लगभग 5 कंपनियो ने कहा कि ये उनकी मेडिसिन नहीं हैं, बल्कि मार्केट में उनके नाम से नकली दवाइयां बेची जा रही हैं. इसके बाद उन्हें लिस्ट से हटा दिया गया.

CDSCO Quality Test की इस रिपोर्ट में इन दवाओं के हर बैच को नहीं, बल्कि कुछ खास बैच को ही नॉट फॉर स्टैंडर्ड क्वालिटी का बताया गया है. फिर भी ये चिंता की बात तो है ही.

CDSCO Quality Test: कहां हुई इन दवाओं की जांच?

सिक्किम, पुणे, बद्दी, हरिद्वार  जैसी तमाम जगहों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में बनाई गईं इन सभी दवाओं की जांच कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, गुवाहाटी की लैब्स में की गई है. 

कौन-कौन सी दवाएं CDSCO Quality Test में हुई फेल?

CDSCO Quality Test

पैरासिटामॉल, विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई हैं. कैल्शियम और विटामिन D3 सप्लीमेंट्स, एंटी डायबिटीज की गोलियां और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

CDSCO ने इन दवाओं को किया बैन

बैन की गई दवाओं की लिस्ट में दौरे और एंग्जाइटी में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम टैबलेट, दर्द निवारक डिक्लोफेनेक, सांस की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल और कुछ मल्टी विटामिन और कैल्शियम की गोलियां हैं. ये दवाएं हेटेरो ड्रग्स, अल्केम लेबोरेट्रीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (HAL), कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां बनाती हैं.

CDSCO Quality Test के बाद सेल्फ मेडिकेशन पर चिंता

सेल्फ-मेडिकेशन डॉक्टर या हेल्थ वर्कर को बिना दिखाए, बिना सलाह लिए खुद से केमिस्ट से दवा खरीदकर खाने को कहते हैं. इसका कई बार बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है, क्योंकि दुकानदार की दी गई दवाइयों का आपकी हेल्थ पर लॉन्गटर्म में इफेक्ट पड़ सकता है. दरअसल आपको खुद भी नहीं पता होता कि आपको दी जाने वाली इन दवाइयों की क्वालिटी कैसी है. CDSCO Quality Test के बाद सेहत से जुड़ी इस तरह की चिंता और बढ़ गई है.

सेल्फ मेडिकेशन कितना खतरनाक?

CDSCO Quality Test

एक स्टडी के मुताबिक, भारत में 66.4% लोगों में ख़ुद दवा लेने की आदत है. यानी वो बिना डॉक्टर की सलाह से दवा ले लेते हैं. इनमें से अधिकतर यानी 45% बुखार, 40.1% लोग खांसी और 31.8% लोग ज़ुकाम के लिए खुद ही दवा ले लेते हैं. सेल्फ मेडिकेशन में एलोपैथी की दवाओं को 83.2% लोग ख़ुद ही ले लेते हैं. पैरासीटेमॉल तो सबसे आम है. बुखार होने पर 52% लोग इसे खुद ले लेते हैं. जबकि 21% लोग कफ़ का सीरप खुद से खरीदकर पीने लगते हैं.

CDSCO Quality Test में फेल दवाओं की पूरी सूची यहां देखें

यहाँ उन दवाओं की सूची दी गई है जो CDSCO Quality Test में विफल रहीं है इसके साथ उन दवाओं के निर्माता के नाम भी हैं.

  1. Amoxicillin And Potassium Clavulanate Tablets IP (Clavam 625) – M/s. Alkem Health Science
  2. Amoxicillin & Potassium Clavulanate Tablets (Mexclav 625) – M/s. Meg Lifesciences
  3. Calcium And Vitamin D3 Tablets IP (Shelcal 500) – M/s. Pure & Cure Healthcare Pvt. Ltd.
  4. Metformin Hydrochloride Sustained-release Tablets IP (Glycimet-SR-500) – M/s. Scott-Edil Pharmacia Ltd.
  5. Vitamin B Complex with Vitamin C Softgels – M/s. Asoj Soft Caps Pvt. Ltd.
  6. Rifmin 550 (Rifaximin Tablets 550 mg) – M/s. Legen Healthcare
  7. Pantoprazole Gastro-Resistant and Domperidone Prolonged-Release
    Capsules IP (Pan – D) – M/s. Alkem Health Science
  8. Paracetamol Tablets IP 500 mg – M/s. Karnataka Antibiotics and
    Pharmaceuticals Ltd.
  9. Montair LC Kid (Montelukast Sodium & Levocetirizine Hydrochloride
    Dispersible Tablets) – M/s. Pure & Cure Healthcare Pvt. Ltd.
  10. Compound Sodium Lactate Injection IP (Ringer Lactate Solution for
    Injection) (RL 500 ml) – M/s. Vision Parenteral Pvt. Ltd.
  11. Fexofenadine Hydrochloride Tablets IP 120 mg – M/s. Maxtar Bio-Genics
  12. Laxnorm Solution (Lactulose Solution USP) – M/s. Athens Life Sciences
  13. Heparin Sodium Injection 5000 Units (Hostranil Injection) – M/s. Health
    Biotech Ltd.
  14. Buflam Forte Suspension (Ibuprofen & Paracetamol Oral Suspension) –
    M/s. Ornate Pharma Pvt. Ltd.
  15. Cepodem XP 50 Dry Suspension (Cefpodoxime Proxetil and Potassium
    Clavulanate Oral Suspension) – M/s. Hetero Labs Limited
  16. Nimesulide, Paracetamol and Chlorzoxazone Tablets (NICIP MR) – M/s.
    HSN International
  17. Rolled Gauze (Non-Sterilized) – M/s. Blazon India
  18. Ciprofloxacin Tablets IP 500 mg (Ocif-500) – M/s. Ornate Labs Pvt. Ltd.
  19. Nimesulide, Phenylephrine Hydrochloride & Levocetirizine
    Dihydrochloride Tablets (Nunim-Cold) – M/s. Unispeed Pharmaceuticals Pvt.
    Ltd.
  20. Adrenaline Injection IP Sterile 1 ml – M/s. Alves Healthcare Pvt. Ltd.
  21. Compound Sodium Lactate Injection IP (Ringer Lactate Solution for
    Injection) RL 500ml – M/s. Vision Parentral Pvt. Ltd.
  22. Vingel XL Pro Gel (Diclofenac Diethylamine, Linseed Oil, Methyl
    Salicylate, and Menthol Gel) – M/s. Universal Twin LabsAtropine Sulphate Injection IP 2 ml – M/s. Nandani Medical Laboratories
    Pvt. Ltd.
  23. Cefoperazone & Sulbactam For Injection (Todaycef 1.5 G) – M/s. Daxin
    Pharmaceuticals Pvt. Ltd.
  24. Heparin Sodium Injection IP 25000 IU / 5ml – M/s. Scott-Edil Pharmacia
    Ltd.
  25. Cefepime & Tazobactam for Injection (Crupime – TZ Kid Injection) – M/s.
    Cosmas Research Lab. Ltd.
  26. Atropine Sulphate Injection IP (Atropine Sulphate) – M/s. Priya
    Pharmaceuticals
  27. Salbutamol, Bromhexine HCI, Guaifenesin and Menthol Syrup (Acozil
    Expectorant) – M/s. Antila Lifesciences Pvt. Ltd.
  28. Diclofenac Sodium IP – M/s. Sara Exports Ltd.
  29. Escitalopram and Clonazepam Tablets IP (Klozaps-ES Tablets) – M/s.
    Digital Vision
  30. Phenytoin Sodium Injection USP – M/s. Health Biotech Ltd.
  31. Paracetamol, Phenylephrine Hydrochloride and Cetirizine Hydrochloride
    Suspension (Cethel Cold DS Suspension) – M/s. Win Cure Pharma
  32. Calcium 500 mg with Vitamin D3 250 IU Tablets IP – M/s. Life Max
    Cancer Laboratories
  33. Amoxycillin and Potassium Clavulanate Tablets IP 625 mg (RenamegaCV 625) – M/s. Malik Lifesciences Pvt. Ltd.
  34. Olmesartan Medoxomil Tablets IP 40 mg – M/s. Life Max Cancer
    Laboratories
  35. INFUSION SET-NV – M/s. Medivision Healthcare
  36. Telmisartan Tablets IP 40 mg – M/s. Life Max Cancer Laboratories
  37. Alprazolam Tablets IP 0.25 mg (Erazol-0.25 Tablets) – M/s. Elikem
    Pharmaceuticals Pvt. Ltd.
  38. Glimepiride Tablets IP (2 mg) – M/s. Mascot Health Series Pvt. Ltd.
  39. Calcium and Vitamin D3 Tablets IP – M/s. Unicure India Ltd.
  40. Metronidazole Tablets IP 400mg – M/s. Hindustan Antibiotics Ltd.
  41. Paziva -40 – M/s. Gnosis Pharmaceuticals Pvt. Ltd.
  42. Pantomed -40 – Digital Vision 176Cefixime Oral Suspension IP (Dry Syrup) – Nestor Pharmaceuticals Ltd.
  43. Moxymed CV – Alexa Pharmaceuticals
  44. Frusemide Injection IP 20 mg – Nestor Pharmaceuticals Ltd.
  45. Kudajarishtam – Bala Herbals
  46. Tab Nodosis – Steadfast Medishield Pvt. Ltd.
  47. Haridrakhanda – Bhaskara Vilasam Vaidyasala
  48. Pantoprazole Inj. BP 40 mg – Kerala Medical Services Corporation Ltd.
  49. Yogaraja Guggulu – Bhaskara Vilasam Vaidyasala
  50. PANCEF-OF – Aglomed Ltd
  51. Yogaraja Guggulu – Bhaskara Vilasam Vaidyasala
  52. PANCEF-OF – Aglomed Ltd.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment