
By Alka
Published on:
Rose Day Shayari 2025: मोहब्बत करने वाले इस खास दन पर खुलकर अपनी मोहब्त का इजहार करते हैं. तो आज इस रोज़ डे पर अपने प्यार, मोहब्बत और जज्बातों को कुछ इस तरह खूबसूरत अंदाज में बयां कीजिए.

एक खूबसूरत गुलाब और प्यारी शायरी जब मिल जाए, तो दिल के एहसास और भी गहरे हो जाते हैं. इस रोज डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास रोमांटिक शायरी, जिन्हें भेजकर आप अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
मोहब्बत का इजहार गुलाब से किया जाता है इसलिए, वेलेंटाइन वीक की शुरुआत भी रोज डे से की जाती है. जी हां, हर साल 7 फरवरी को Rose Day मनाया जाता है. यह दिन प्यार, मोहब्बत और अपने जज्बातों को खूबसूरत अंदाज में बयां करने का मौका देता है. तो Rose Day Shayari के सहारे कह दीजिए मन की बात.
मोहब्बत करनेवाले इस दिन एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. सिर्फ गुलाब ही नहीं, बल्कि रोमांटिक शायरी भी इस दिन को और खास बना सकती है. अगर आप अपने पार्टनर के लिए दिल से निकली हुई मोहब्बत भरी बातें कहना चाहते हैं, तो रोज डे शायरी सबसे अच्छा तरीका हो सकता है.
Rose Day Shayari
गुलाब के फूल सा
हसीं लम्हा,
मेरे लिए
खास हो तुम,
रोज डे पर कहता है
दिल मेरा
मेरी जिंदगी का
सच्चा प्यार हो तुम
क़ुबूल कर के इसे
राब्ता बहाल करो
कहीं ये फूल मिरी
आख़िरी पुकार न हो
दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे
उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे
रोज डे शायरी फॉर हस्बैंड (Rose Day Shayari for Husband)
खुशबू से महकता है हर गुलाब,
काश इसके प्यार में डूब जाएं हम, यही है हुस्न का अनमोल नियम.
रोज डे पर तुमसे सच्ची मोहब्बत का इजहार करूं,
क्योंकि तुम हो मेरे दिल का राज.

तुमसे बढ़कर कोई नहीं है इस दुनिया में,
तुम्हारी मुस्कान से रोशन हो जाती है मेरी सुबहें.
रोज डे पर दिल से ये दुआ है तुम्हारे लिए,
तुम हमेशा खुश रहो, यही है मेरा प्यार तुम्हारे लिए.
गुलाब की तरह खिलता है तुम्हारा प्यार,
तुम हो मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत यथार्थ.
रोज डे पर ये शायरी भेजती हूं मैं तुमको,
तुम हो मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा ख्वाब, सबसे प्यारी चाहत.
रोज डे शायरी फॉर लव (Rose Day Shayari for Love)

तुमसे मिलने की ख्वाहिश हर रोज है,
तेरी यादों में हर पल एक नया सवेरा है.
रोज डे पर तुमसे यही कहूं,
तुम ही हो मेरी जिंदगी, तुमसे ही तो मेरा प्यार है.
तेरे बिना दिन हो जैसे रात,
तेरे बिना हर पल हो जैसे कोई बात,
रोज डे पर यही है दुआ.
रोज डे शायरी फॉर वाइफ (Rose Day Shayari for Wife)
तुम्हारे साथ हर पल जीना है मुझे,
तुम ही हो वो गुलाब, जिससे खिलता है मेरा दिल.
रोज डे पर एक वादा है तुमसे,
हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी, सच्चे प्यार के साथ.
तुम्हारी मुस्कान में जो जादू है,
उससे दिल में सिर्फ तुम्हारा ही नाम है.
रोज डे पर बस इतना ही कहूं,
तुम हो मेरे लिए सबसे प्यारे ख्वाबों का आलम.
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें. ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हरजानकारी से जुड़ी रहें.