AUS vs IND 2nd Test: Pink Ball टेस्ट में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जानिए किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

By Alka

Published on:

AUS vs IND 2nd Test: के लिए क्रिकेट प्रेमियों में अभी से काफी उत्साह है. ये उत्साह अपने चरम पर इसलिए भी है क्योंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI की टीम को प्रैक्टिस मैच में हरा दिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया है. आइए जानते हैं Pink Ball टेस्ट में किस टीम का पलड़ा भारी है.

AUS vs IND 2nd Test

India vs Prime Ministers XI: वॉर्मअप मैच में इन भारतीयों का दमदार खेल, ऐसे हासिल की जीत

AUS vs IND के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. AUS vs IND के इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता था. इस सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे चल रही है. अगला मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है. यह मैच डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयारी कर रही है.

Team India ने Prime Ministers XI प्रैक्टिस मैच को अपने नाम किया

Rohit Sharma prime ministers XI

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम AUS vs IND के मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां कैनबरा के मानुका ओवल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला गया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया Prime Ministers XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया, जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजी में हर्षित राणा ने 4 विकेट अपने नाम किए.

Pink Ball test match में अब तक ऐसा रहा है Team India का प्रदर्शन

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. AUS vs IND का यह मुकाबला एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्‍ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो यह अब तक शानदार रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया के अलावा कोई अन्‍य टीम भारत को पिंक बॉल टेस्‍ट में नहीं हरा पाई है. भारतीय टीम ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्‍ट खेले हैं. इसमें से भारत ने तीन मैच जीत जीते हैं और एक मैच गंवाया है.

भारत बनाम बंग्लादेश (2019, 2nd टेस्ट, ईडन गार्डन)

यह भारतीय टीम का पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच था. ईडन गार्डन पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में बांग्लादेश ने 106 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 347 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में बांग्लादेश 195 रन पर सिमट गया और भारत ने एक पारी और 46 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. ईशांत शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 12 विकेट चटकाए.

AUS vs IND (2020, 1st टेस्ट, एडिलेड)

मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी थी. पहली पारी में भारतीय टीम 244 रन पर सिमट गई थी. विराट कोहली ने सबसे ज्‍यादा 74 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 191 रन बना सकी थी. रविचंद्रन अश्विन ने 4 और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए थे. दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रन ही बना सकी थी. जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके थे. ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 93 रन बनाए थे और मुकाबले को अपने नाम किया था.

भारत बनाम इंग्लैंड (2021, 3rd टेस्ट, अहमदाबाद)

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में इंग्लैंड ने 112 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड महज 81 रन ही बना सका.भारत ने 49 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया. अक्षर पटेल ने कुल 11 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ मैच का खिताब मिला.

भारत बनाम श्रीलंका (2022, 2nd टेस्ट, बेंगलुरु)

आखिरी पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 238 रन से मात दी थी. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका 109 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में भारत ने 303 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 446 रन की बढ़त हासिल की. श्रीलंका दूसरी पारी में 208 रन बनाकर सिमट गया. पंत को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment