Hug Day Shayari Wishes in Hindi: इन रोमांटिक कोट्स और शायरी से करें अपने पार्टनर को विश, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

By Alka

Published on:

Hug Day Shayari Wishes in Hindi: किसी से गले मिलना एक बेहद निकट और प्रेम भाव को दर्शाता है. हम किसी से तभी गले मिलते हैं जब हम उस व्यक्ति को अपने लिए सुरक्षित समझते हैं. हर साल वैलेंटाइन वीक में हग डे यानी गले मिलने का दिन भी मनाया जाता है.

12 फरवरी को दुनियाभर में हग डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़ें एक दूसरे की बाहों में आलिंगन भरते हैं और प्रेम प्रकट करते हैं. पेश हैं हग डे के मौके पर कुछ खूबसूरत सन्देश जो आपके पार्टनर को थोडा और प्यार करने में मजबूर कर देंगे.

ऐसे तो वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है लेकिन, फरवरी के पूरे महीने में ही प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार अलग-अलग तरह से करते रहते हैं. वेलेंटाइन वीक में एक खास दिन आता है, जिस दिन लोग अपनों को गले लगाते हैं और अपने दिल की बात बताते हैं. जी हां, प्यार जताने के कई तरीके हैं, लेकिन जब गले लगाने की बात आती है तो यह सबसे खूबसूरत अहसास माना जाता है.

अगर आप वेलेंटाइन वीक के हग डे को और भी खास बनाना चाहते हैं और पार्टनर को विश करना चाहते हैं, तो हम यहां आपके लिए शानदार मैसेज, कोट्स और शायरियां लेकर आए हैं, जो आपके पार्टनर को प्यार का अहसास कराने के साथ-साथ खुश भी कर देंगे…

Hug Day Wishes In Hindi 2025

Hug Day Shayari In Hindi

मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है

जो ईश्वर ने मुझे दिया है

और मैं जीवन भर के लिए

अपना एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा

Happy Hug Day My Love!

बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,

सीने से लगा लो तुम अब चाहत अधूरी न रहे!

हैप्पी हग डे My Love!

अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो

सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो

दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए

आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो

हैप्पी हग डे My Love!

मन ही मन करती हूं बातें

दिल की हर एक बात कह जाती हूं

एक बार ले लो बाहों में

अब तो यही बात कहते-कहते रुक जाती हूं

Happy Hug Day My Love!

Hug Day quotes in Hindi 2025

Hug Day quotes In Hindi

दिल की एक ही ख्वाहिश है

धड़कनों की एक ही इच्छा है

तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो

और मैं बस खो जाऊं

Happy Hug Day Dear!

कोई कहे इसे जादू की झप्पी..

कोई कहे इसे प्यार..

मौका है खूबसूरत

आ गले लग जा यार!

Happy Hug Day Dear!

एक जादू की झप्पी, सब गम भुला देती है,
तेरे आगोश में आकर दुनिया थम जाती है।
प्यार का इजहार करते हैं
चलो मिलकर जिंदगी सजाते हैं।।
Happy Hug Day

हग डे है आज, चलो यूं करते हैं
एक-दूजे को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं।।

Hug Day Shayari In Hindi 2025

Hug Day Shayari in Hindi

बाहों में भरकर, तुझे मैं दुनिया से छिपा लूं
वक्त ठहर जाए, और हमारी दुनिया यहीं थम जाए।।
Happy Hug Day!

हग डे पर बस यही दुआ है मेरी,
तेरी बाहों में, यूं ही सिमट जाऊं मैं सारी जिंदगी।।

 तेरा प्यार से गले लगना, एक मीठा-सा अहसास
जब तुम होते हो पास, तो लगता है सबकुछ खास
Happy Hug Day!

बाहों में भरकर, तुझे यूं महसूस कराऊं
जैसे जन्नत मेरी, बस तेरी बाहों में है।।
Happy Hug Day, My Love!

दिल की एक ही ख्वाहिश
घर हो एक अपना
उसमें तेरे साथ रहूं सजना
तुम्हारी ही बाहों में रहने का उम्र भर देखूं सपना।।
Happy Hug Day

तुम्हारी बाहों में बसती है मेरी दुनिया
तुम बिना अधूरी हूं मैं मेरे पिया।
Happy Hug Day, My Love!

Hug Day पर इन खूबसूरत मैसेजेस के जरिए, आप अपने पार्टनर के लिए प्यार जता सकते हैं और उनसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा भी कर सकते हैं। अगर आपको ये संदेश पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें.  ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हर जानकारी के साथ जुड़े रहें.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment