
By Alka
Published on:
Chocolate Day वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन, यानी आज 9 फरवरी को मनाया जाता है चॉकलेट डे. चॉकलेट डे मुंह और दिल दोनों में मिठास घोलने का एक खूबसूरत तरीका है. इस दिन couples एक-दूसरे को चॉकलेट्स देकर अपने सारे गिले-शिकवे दूर करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं.

इस खास मौके को और भी रोमांटिक बनाने के लिए, कई कपल्स एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेज भेजते हैं. तो अगर आप भी अपने प्यार में मिठास घोलना चाहते हैं, तो हो जाइए तैयार क्योंकि आज के खास मौके पर हम आपके लिए कुछ खूबसूरत रोमांटिक शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं. और अपने रिशते की मिठास को और बढ़ा सकते हैं.
Chocolate Day Shayari for love
चॉकलेट डे है खास
इसमें भर दो प्यार की मिठास,
कुछ तुम कहो
कुछ मैं सुनूं
आओ बैंठे साथ
Happy Chocolate Day
चॉकलेट से भी मीठा है तेरा प्यार,
हर दिन को बना देता है खास,
तुम हो मेरे लिए सबसे प्यारा ख्वाब
Happy Chocolate Day,
चॉकलेट तो बस एक बहाना था,
दिल से दिल मिलाने का वक्त आना था,
तुम हो मेरी खुशी की वजह,
चॉकलेट डे पर बस तुम्हारा ही तो इंतजार था.
Happy Chocolate Day
तुमसे जुड़ी हर बात खास है,
चॉकलेट का मीठा स्वाद भी तुम्हारी यादों में खो जाता है,
इस Chocolate Day पर तुम्हें भेजता हूं प्यार भरी दुआएं.
चॉकलेट डे शायरी फॉर हस्बैंड Chocolate Day Shayari for Husband)

चॉकलेट डे का ये प्यारा दिन,
आए जीवन में बार बार,
खुशियां भर दे मीठी सी,
तू है मेरा इकलौता प्यार,
हैप्पी चॉकलेट डे!
मेरे चॉकलेटी पति,
चॉकलेट डे की ढेरों बधाई,
तुम्हारे साथ मेरी लाइफ,
जैसे हज़ारों जुगनुओं की रौनक है आई,
हैप्पी चॉकलेट डे
मेरी चॉकलेट नहीं, दिल से निकली प्यारी दुआ हो,
तुम हो मेरी खुशी का सबसे मीठा हिस्सा
happy chocolate day
तेरी मोहब्बत का स्वाद भी चॉकलेट जैसा है,
जितना चखो, उतना मीठा और गहरा है
इस चॉकलेट डे पर तुझे बताना चाहता हूं
तुझ बिन मेरा जीवन अधूरा है.
Happy Chocolate Day 2025
चॉकलेट डे शायरी फॉर वाइफ (Chocolate Day Shayari for wife)

मोहब्बत की मिठास हो इस रिश्ते में,
कभी ना आए दूरी इस दिल के दायरे में
चॉकलेट डे पर बस यही दुआ है,
साथ तेरा हर जन्म में सदा बना रहे
Happy Chocolate Day 2025
जब भी तेरा ख्याल आता है,
दिल में इक मिठास-सी छा जाती है
चॉकलेट की तरह प्यारी लगती है तू,
तेरी हर मुस्कान हमें बहा ले जाती है.
Happy Chocolate Day 2025
तेरी मोहब्बत का स्वाद भी चॉकलेट जैसा है,
जितना चखो, उतना मीठा और गहरा है
इस चॉकलेट डे पर तुझे बताना चाहता हूं
तुझ बिन मेरा जीवन अधूरा है.
Happy Chocolate Day 2025
कुछ खास है तुझमें जो हर बार लुभाता है,
तेरी हंसी का जादू हर दर्द मिटाता है
चॉकलेट डे पर तुझसे कहना चाहता हूं,
तेरा साथ ही मेरी दुनिया बसाता है
हैप्पी चाॅकलेट डे
लफ्ज नहीं मिलते जो हाल-ए-दिल बयां कर सकूं,
तेरा नाम ही दिल की जुबां पर सजा सकूं.
इस चॉकलेट डे पर तुझे दिल से पुकारा है,
बस तेरा ही नाम हर सांस में उतारा है.
हैप्पी चाॅकलेट डे
चॉकलेट-सी मीठी मोहब्बत हो हमारी,
दूर रहकर भी तू लगे सबसे प्यारी
हर जन्म में तुझे पाने की तमन्ना रखूं,
खुदा से यही दुआ बार-बार मांगूं.
हैप्पी चाॅकलेट डे
तुझ संग हर लम्हा मीठा लगे,
तेरी हंसी दुनिया से भी प्यारी लगे
इस चॉकलेट डे पर तुझसे कहता हूं
बस तेरा साथ हर जन्म चाहिए मुझे.
हैप्पी चाॅकलेट डे
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें और हर जानकारी से जुड़े रहें.