
By Alka
Published on:
Propose Day Shayari 2025: वैलेंटाइन वीक यानि प्यार के इज़हार का सबसे खास मौका. अगर आप किसी से बेहद प्यार करते हैं, तो प्रपोज़ डे आपके लिए सबसे सही दिन है उसे अपने दिल की बात बताने का. आज हम आपके साथ जो शायरी शेयर कर रहे हैं, उसे भेजकर आप अपने दिल की बात कह सकते हैं और अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं.

8 फरवरी को प्रपोज़ डे मनाया जाता है, और ऐसा कहा जाता है कि किसी से प्यार का इजहार करने के लिए यह अच्छा दिन है. तो अगर आज आप किसी से इजहार करना चाहें तो किसी खास शायरी को चुकर उसे अपने दिल का हाल बताने का ज़रिया भी बना सकते हैं.
दरअसल फरवरी का महीना आते ही हर प्यार करने वाले को वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. वैलेंटाइन वीक प्यार का हफ्ता होता है और इस हफ्ते का सबसे अहम दिन होता है प्रपोज़ डे. फरवरी का महीना रूमानियत से भरा महीना है ही और ऐसा कि इश्क परवान चढ़ते वक्त नहीं लगता. कपल्स को तो खासतौर से फरवरी का इंतजार रहता है. जो लोग अपने दिल के जज्बात और हाल को बयां करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह अच्छा मौका है.
इश्क करने वाले को उम्मीद होती है कि उसके सवाल का जवाब हां में बदलेगा, लेकिन अपने दिल-ए-हाल को बयां करने के लिए सही शब्द ही नहीं मिल पाते हैं. 7-14 तक चलने वाले वैलेंटाइन्स वीक में कई सारे दिन ऐसे होते हैं, जिनका अलग नाम है. 7 दिनों तक कपल्स एक-दूसरे को तोहफे देते हैं.
प्रपोज डे शायरी (Propose Day Shayari for Love)
“छुपा कर इश्क़ की खुशबू को
रखा नहीं जाता,
नज़र उसको भी पढ़ लेती है,
जो लिखा नहीं जाता”

“मोहब्बत रंग लाती है
जब दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्कल तो ये है बड़ी,
कि दिल मुश्किल से मिलते हैं”
“मुझे नहीं चाहिए कोई चांद,
सितारे ये झूठे वादे,
भीड़ में भी हांथ पकड़कर चल सकूं,
बस इतना हक दे देना मुझे”
“तुम तो हो ही
ताबीजों जैसी,
गले लगाते ही सारे
ग़म खींच लेती हो”
इश्क़ की गहराइयों में
खूबसूरत क्या है!
तुम हो..मैं हूं..
और कुछ की जरूरत क्या है!!
Happy Propose Day 2025
प्रपोज डे शायरी फॉर हस्बैंड (Propose Day Shayari for Husband)

“मेरी ज़िंदगी का सबसे ख़ास हिस्सा हो तुम,
मेरी हर घड़ी का सफल किस्सा हो तुम”
“तुम्हारे बिना है अधूरा सा लगता हूं,
जैसे कोई कहानी बिना किरदार के हो।”
Happy Propose Day
“तुम मेरी मोहब्बत हो, तुम मेरी जान हो,
तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं
हर वक़्त तुम्हें चाहा है, हर वक़्त तुम्हें मांगा है,
तुम्हारे बिना जीना अब मुमकिन नहीं”
Happy Propose Day
“मेरी ज़िंदगी के सबसे ख़ास इंसान हो तुम,
मेरे प्यार की पहली और आख़िरी दास्तान हो तुम
तुम्हारे बिना अधूरी सी लगती है मेरी दुनिया,
जैसे सांसों के बिना कोई जीने को कहे”
Happy Propose Day
“तुम मेरी धड़कन हो, मेरी जान हो,
मेरी हर खुशी और सम्मान हो
तुम संग ज़िंदगी जीने का सपना देखा है
हर पल तुम्हारे साथ गुजरे ऐसा ही सोचा है”
Happy Propose Day
प्रपोज डे शायरी फॉर वाइफ (Propose Day Shayari for Wife 2025)
“मेरी ज़िंदगी की राहों में, मेरी हमसफ़र हो तुम,
मेरी मोहब्बत की दास्ताँ बहुत खूबसूरत हो तुम
तुम बिन जीना मुश्किल है”
जब से तुम्हें देखा है, खो सा गया हूँ मैं,
तेरी मोहब्बत में, डूब सा गया हूँ मैं
तू मेरी आँखों उजाला, मेरी मुस्कान की वजह है,
तू ही मेरी ज़िंदगी का सबसे नायाब तोहफा है”
Happy Propose Day
तेरे साथ बिताए हर पल, मेरे लिए एक ख़्वाब है,
तू मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीन एहसास है
मेरी मोहब्बत की गहराई को, तुम समझ नहीं पाओगी,
मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ, ये तुम जान नहीं पाओगी”
Happy Propose Day
तू मेरी ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत तस्वीर है,
तू मेरी मोहब्बत की सबसे हसीन तकदीर है,
तेरे बिना मैं अधूरा हूँ, तेरे साथ मैं पूरा हूं,
तू मेरी ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा है।
Happy Propose Day
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें और हर जानकारी से जुड़े रहें.