By Alka
Updated on:
IND vs AUS: भारतीय टीम ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को दोनों सीरीज में हराया है. और काफी अंतर से हराया है. शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत से मुकाबले की शुरुआत ऐसे मैदान से कर रही है जहां वह कभी हारी ही नहीं है.
जी हां पर्थ के इस मैदान का इतिहास बहुत पुराना नहीं है. लेकिन, इतना जरूर है कि भारत यहां कभी जीता नहीं है. और ऑस्ट्रेलिया कभी हारा नहीं है. साल 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पर्थ का नया स्टेडियम है जहां पर पहला टेस्ट मैच 2018 में खेला गया था.
IND vs AUS: 2018 में इस स्टेडियम का पहला मैच हार गई थी टीम इंडिया
Optus Stadium में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच ही खेला गया था. बता दें कि 2018 में 14 से 18 दिसंबर के बीच इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीत दर्ज की थी. भारत IND vs AUS के इस मैच में पहली पारी में 283 और दूसरी पारी में 140 रन बनाकर आउट हुआ था. उस समय के कप्तान थे विराट कोहली. कप्तान विराट कोहली ने उस समय पहली पारी में 123 रन बनाए थे जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर की बेहतरीन पारियों में आज भी गिना जाता है.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को मिली थी करारी शिकस्त
अब बात ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की करते हैं. साल 2019 में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रनों से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद 2022 में वेस्टइंडीज को 164 रन से शिकायत दी थी. ऑस्ट्रेलिया की जीत का यह सिलसिला साल 2023 में भी जारी रहा. यहां पर 14 से 17 दिसंबर के बीच मैच खेला गया जो पाकिस्तान से था और पाकिस्तान को 360 रन के विशाल अंतर से ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर हराया था. तो, जाहिर सी बात है कि यह मैदान ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी लकी साबित हुआ है. और इस मैदान पर आज तक जितने भी मैच हुए हैं अब तक उनमें ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत का रिकॉर्ड शामिल है.
ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रलिया के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स
आपको यह जानकर भी हैरत होगी कि ऑस्ट्रेलिया एक अकेली ऐसी टीम है जिसने ऑप्टस स्टेडियम में 400 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार ऐसा कारनामा कर दिखाया है. टॉप स्कोर की अगर बात करें तो चार विकेट पर 598 रन का टॉप स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था जो उसने वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ बनाया था. ऑप्टस स्टेडियम के इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन मार्नस लैबुशेन के नाम हैं. उन्होंने तीन मैच की 6 पारियां खेलीं और 519 रन जुटाए. सबसे ज्यादा विकेट की अगर बात करें तो इस स्टेडियम में नाथन लायन ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं उन्होंने 4 मैच में 27 विकेट झटके हैं.
IND vs AUS: कप्तान बुमराह की होगी परीक्षा की घड़ी
IND vs AUS में टीम इंडिया इस बार भी इसी ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सारीज के पहले मैच में आमने-सामने होगी. इस बार रोहित शर्मा इस पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच के कप्तान जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह की बेहतरीन गेंदबाज़ी से तो सभी वाकिफ़ हैं लेकिन इस बार IND vs AUS में उनकी परीक्षा टीम की कप्तानी को लेकर भी है. उधर दूसरी तरफ शुभमन गिल चोटिल हैं उनके खेलने पर भी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है. देखना होगा कि बुमराह इस सब को कैसे मैनेज कर टीम को आगे ले जाएंगे.