By Alka
Published on:
IND vs AUS: 22 नवंबर को पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो रहा है. ये मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं प्लेइंग 11 में कौन होगा शामिल.
IND vs AUS 1st Test updates
Team India के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि रोहित शर्मा अभी हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं जिसकी वजह से वो इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा शुभमन गिल का भी पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है. बता दें कि गिल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. अब क्रिकेट प्रेमियों के दिल में यह सवाल घूम रहा है कि आखिर प्लेइंग 11 में किसे जगह मिली है, तो आइए बताते हैं.
IND vs AUS: शुभमन गिल को रिप्लेस करेंगे पडिक्कल!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल की जगह तीन नंबर पर लेफ्ट हैंड बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल खेलते दिखाई दे सकते हैं. देवदत्त पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया-A खिलाफ इंडिया-A की टीम के लिए खेले थे. इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्थीरदर्शन भी किया था. इसी वजह से देवदत्त पडिक्कल के लिए अंतिम ग्यारह में मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है.
IND vs AUS: टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के बयान ने जगाई उम्मीद
हालांकि IND vs AUS मैच के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के बयान ने उम्मीद जगा दी है कि, गिल पर्थ टेस्ट में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुभमन गिल हर एक दिन बीतने के साथ बेहतर हो रहे हैं और हो सकता है कि वो पहला टेस्ट खेलें. उन्होंने कहा, “गिल हर एक दिन बेहतर हो रहे है, हम 22 नवंबर की सुबह उनके खेलने या ना खेलने पर फैसला लेंगे. वो अभ्यास मैच में अच्छा खेले, इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते.”
पारी की शुरुआत करेंगे के. एल. राहुल!
IND vs AUS मैच के लिए टीम इंडिया के ऑस्ट्रलिया पहुंचने से पहले ही रोहित शर्मा की जगह लेने वाले खिलाड़ी का नाम लगभग तय हो गया था. वो खिलाड़ी K L RAHUL होंगे. पर्थ स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत K L RAHUL ही करेंगे ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं.
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी क्या रंग लाएगी?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है. इसका कारण है कि दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा ने अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए ब्रेक लिया है. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में कप्तानी करने वाले बुमराह पर इस बार सभी की उम्मीदें टिकी हैं कि वो कुछ अच्छा कर दिखाएंगे.
बुमराह की कप्तानी पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा है कि –
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटीकपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/आकाशदीप.
1 thought on “IND vs AUS: रोहित शर्मा और शुभमन के बिना ही पर्थ टेस्ट का पहला मैच? जानें प्लेइंग 11 में किसी मिली जगह! बुमराह की कप्तानी पर.”