Who is Adar Poonawala? धर्मा प्रोडक्शन से क्या है कनेक्शन! करन जौहर क्यों बेच रहे हैं अपनी कंपनी!

By Alka

Published on:

Adar Poonawala का नाम इस वक्त सुर्खियों में है क्योंकि अब वो फिल्म की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की वजह से आपने कभी न कभी Adar Poonawala नाम जरूर सुना होगा. लेकिन सवाल ये कि जिस धर्मा प्रोडक्शन का राज आधी से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री पर है उसे बेचने की जरूरत क्यों आई? Adar Poonawala ही उसे क्यों खरीद रहे हैं! इस आर्टिकल में पढ़िये सब कुछ.

Adar Poonawala and karan johar

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धर्मा प्रोडक्शन कोई छोटा नाम नहीं है. करण जौहर के इस प्रोडक्शन हाउस को न्यूकमर्स के लिए एक बेहतरीन लॉन्चपैड के रूप में देखा जाता है. जिन्होंने इंडस्ट्री को वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बेहतरीन एक्टर्स दिए हैं. साथ ही कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और डियर जिंदगी जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.

कौन है Adar Poonawala

अदार पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया विकासशील देशों के लिए कम लागत वाले वैक्सीन का उत्पादन करके दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता बन गया है. इस इंस्टीट्यूट ने खसरा, पोलियो और टिटनेस के वैक्सीन का उत्पादन भी किया है.बता दें कि Adar Poonawala के पिता अरबपति साइरस पूनावाला ने इस इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी. साइरस पूनावाला की दौलत 16.8 बिलियन डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक साइरस पूनावाला अरबपतियों की रैंकिंग में 108 वें स्थान पर हैं.

धर्मा प्रोडक्शंस का 50 फीसदी हिस्सा अब Adar Poonawala का होगा

यह बात किसी से छुपी नहीं थी कि करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस कुछ वक्त से निवेशक की तलाश कर रहा था. अब खबरें छाई हुई हैं कि प्रोडक्शन हाउस का आधा हिस्सा ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के अदार पूनावाला ने खरीद लिया है. करण जौहर ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. इस डील से कई नाम जुड़े थे, जिनमें ‘सा रे गा मा इंडिया’ भी शामिल है. करण जौहर ने बताया कि अदार ने धर्मा प्रोडक्शंस का 50 फीसदी हिस्सा लेने का फैसला किया है. यह भी बताया गया कि वे धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.

1979 में धर्मा प्रोडक्शन हाउस की हुई थी शुरुआत

Adar Poonawala के प्रोडक्शन हाउस के पास धर्मा में 50% हिस्सेदारी होगी और बाकी 50% करण जौहर के पास रहेगा. वे कंपनी के क्रिएटिव हेड बने रहेंगे और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन का पदभार संभालेंगे. बता दें कि करण जौहर के पिता यश जौहर ने 1979 में प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी. पूनावाला ये निवेश सेरेन प्रोडक्शंस के माध्यम से कर रहे हैं. अपूर्व मेहता के पास सीईओ की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि डील से पहले करण जौहर के पास धर्मा प्रोडक्शन की 90.7 फीसदी और उनकी मां हीरू जौहर के पास 9.24 फीसदी हिस्सेदारी है.

करन जौहर क्यों बेच रहे हैं अपनी कंपनी!

karan johar

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कहा गया है कि करण जौहर एक ऐसे पार्टनर की तलाश कर रहे थे, जिसके पास फिल्म निर्माण में मदद करने के लिए डीप पॉकेट हो, और वह खुद क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथ में रखें. पूनावाला के साथ ये डील करण जौहर की उसी प्लानिंग का हिस्सा मानी जा रही है. पूनावाला की ओर से किया गया निवेश धर्मा प्रोडक्शन को फाइनेंशियल मदद देगा जिससे लगातार बदलती कंज्यूमर की डिमांड को पूरा कर सके.

ऐसे फाइनल हुई ये डील

Karan johar की टीम की बात रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो सिनेमा के साथ भी हुईं. लेकिन आखिर में बात अदार पूनावाला के साथ फाइनल हुई. वहीं दूसरी ओर अदार पूनावाला भी फार्मा सेक्टर से अलग दूसरे बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में, पूनावाला ने भी फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सहित दूसरे सेक्टर्स में निवेश किया है. Adar Poonawala ने निवेश पर कहा कि हमें उम्मीद है कि हम धर्मा का निर्माण तथा विकास करेंगे और आने वाले वर्षों में इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment