By Alka
Updated on:
Ratan Tata Net Worth: मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रतन टाटा Ratan Tata का निधन हो गया. रतन टाटा भारत ही नहीं दुनिया के बड़े बिजनेस मैन में से एक हैं. रतन टाटा ने साल 1962 में टाटा group join किया था. सुई बनाने से लेकर जहाज बनाने तक के सफर को Tata Group ने कैसे छुआ और इसकी बदौलत आज Ratan Tata Net Worth में कितना इजाफा हुआ. सब कुछ जानिए.
भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित हैं Ratan Tata
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर, 1937 को बॉम्बे में हुआ था. रतन नवल टाटा 1991 में टाटा संस के अध्यक्ष बने और 28 दिसंबर, 2012 को सेवानिवृत हुए. Ratan Tata को भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण (2000) और पद्म विभूषण (2008) से भी सम्मानित किया जा चुका है. उनके नेतृत्व में टाटा समूह का राजस्व कई गुना बढ़ गया. टाटा ग्रुप ने अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार किया और स्टील, ऑटोमोटिव, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, टेलीकम्युनिकेशन और हॉस्पिटैलिटी जैसे विभिन्न उद्योगों में धाक जमाई.
300 बिलियन डॉलर का है कुल कारोबार
रतन टाटा देश के सबसे अमीर शख्स में से एक हैं. रतन टाटा ने शादी नहीं की थी. Ratan Tata Net Worth लगभग 3800 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनका कुल कारोबार 300 बिलियन डॉलर का है. अब रतन टाटा के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों में गिने जाने वाले रतन टाटा ने अपनी कंपनी को हर सेक्टर में फैलाया. टाटा का कारोबार जगुआर, लैंड रोवर, एयर इंडिया, टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा नमक, टाटा चाय, टाटा प्ले, टाइटन, स्टारबक्स, वोल्टास, टाटा वनएमजी, टाटा कैपिटल, टाटा एआईजी, टाटा एआईए लाइफ, ज़ारा, फास्ट्रैक, तनिष्क, कल्टफिट, वेस्टसाइड जैसे कई ब्रांड्स टाटा की देन है.
Ratan Tata Net Worth: 3800 करोड़ रुपये की है संपत्ति
अगर संपत्ति Ratan Tata Net Worth की बात करें तो रतन टाटा के पास 3800 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हालांकि करोड़ों की दौलत होने के बावजूद वो बहुत ही सिंपल लाइफ जीते थे. दुनिया भर के लोग जानते हैं कि रतन टाटा ने कभी भी अमीर बनने के लिए बिजनेस नहीं किया बल्कि भारत के करोड़ों लोगों के फायदे को देखते हुए कारोबार की शुरुआत की. अपनी अथाह संपत्ति होने के बावजूद रतन टाटा आम लोगों की तरह जिंदगी जीते थे जिसने भारत के मिडिल क्लास को अपनी कार खरीदने की हिम्मत दी वो खुद कार ड्राइव कर चलते थे.
Tata Group की Net Worth इसलिए है ज्यादा
Ratan Tata Net Worth: Ratan Tata की संपत्ति का बड़ा हिस्सा सीधे तौर पर उनके नाम से नहीं जुड़ा है। इसका कारण यह है कि टाटा ग्रुप की अधिकांश कंपनियां टाटा ट्रस्ट के अधीन आती हैं. टाटा ट्रस्ट, टाटा संस के करीब 66 प्रतिशत शेयरों का मालिक है. और इन शेयरों से होने वाली आय का उपयोग मुख्यतः समाज कल्याण में किया जाता है. इस कारण से रतन टाटा की व्यक्तिगत नेटवर्थ की तुलना में टाटा ग्रुप का सामूहिक संपत्ति अधिक दिखाई देती है.
Ratan Tata Net Worth का मालिक अब कौन!
Ratan Tata की 3800 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक कौन होगा यह सवील अब उठने लगे हैं. यह बात भी सामने आ रही है कि कौन उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगा. बता दें कि रतन टाटा के उत्तराधिकारी में नोएल टाटा के तीनों बच्चों का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि एन चन्द्रशेखरन टाटा संस के चेयरमैन हैं. इसके अलावा कंपनी में उनके परिवार के अलग-अलग लोग हिस्सेदार हैं.
Rtan Tata के उत्तराधिकारी हो सकते हैं ये 3 लोग
नोएल, रतन टाटा के सौतले भाई हैं. उनके तीन बच्चे माया टाटा, नेविल टाटा और लिया टाटा रतन टाटा के उत्तराधिकारी हो सकते हैं. बता दें कि ये तीनों ही टाटा संस के बोर्ड में अलग-अलग जिम्मेदारी निभा रहे हैं. माना जा रहा है कि यही तीनों अब रतन टाटा की विरासत को संभालेंगे. और उसे आगे लेकर जाएंगे.
2 thoughts on “Ratan Tata Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए रतन टाटा? अब कौन होगा वारिस”