Hyundai IPO GMP : टूटा LIC का रिकॉर्ड, IPO का प्राइस बैंड फिक्स, 70 प्रतिशत तक टूट गया GMP

By Alka

Published on:

Hyundai IPO GMP : निवेशकों का लंबा इंतजार अब खत्म हुआ. Hyundai Motor India के IPO का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है. देश के इस सबसे बड़े आईपीओ के लिए अब निवेशक 1865-1960 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे.

hyundai ipo gmp

27,870.16 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत अब कोई नया शेयर नहीं जारी होगा. अब ग्रे-मार्केट की बात करें तो Hyundai IPO के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 147 रुपये यानी 7.5 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से Hyundai IPO में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.

15 अक्टूबर को ओपन होगा Hyundai IPO

Hyundai Motor India IPO अगले हफ्ते 15 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और इसमें निवेशक 17 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे. अलॉटमेंट प्रोसेस के लिए 18 अक्टूबर, तो रिफंड प्रोसेस के लिए कंपनी ने 21 अक्टूबर की तारीख तय की है. इसके अलावा इसी तारीख पर बोली लगाने वालों के Demat Accounts में शेयर भी क्रेडिट कर दिए जाएंगे. अगर लिस्टिंग की बात करें, तो इसके लिए संभावित तारीख 22 अक्टूबर तक की गई है.

Read here: Hyundai Motor IPO: खत्म हुआ इंतज़ार, देश के सबसे बड़े IPO का ये हो सकता है Price Band

Hyundai IPO लॉट साइज़ और प्राइस बैंड

Hyundai-Motor-IPO PRICE BAND

Hyundai IPO 27,870.16 करोड़ का है. इसमें निवेशक ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड और 7 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे. अपर प्राइसबैंड के हिसाब से अगर कैलकुलेशन करें, तो निवेशकों को कंपनी के मुनाफे में पार्टनर बनने के लिए कम से कम 13,720 रुपये का निवेश करना होगा. हालांकि Hyundai के कर्मचारियों को हर शेयर पर 186 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. बता दें कि सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 15-17 अक्टूबर के बीच खुलेगा.

Hyundai IPO एंकर निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर को खुलेगा

एंकर निवेशकों के लिए Hyundai IPO का इश्यू 14 अक्टूबर को खुलेगा जिनके लिए 8,315.28 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित किए गए हैं. इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा Qualified इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), तथा 15 फीसदी हिस्सेदारी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और इसके साथ ही 35 फीसदी हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगी. Hyundai IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल होगा. फिर BSE और NSE पर 22 अक्टूबर को एंट्री होगी. बता दें कि इस इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है.

Hyundai IPO के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 14,21,94,700 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत जारी होंगे और ये शेयर इसकी साउथ कोरियाई पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर बेचेगी. ये शेयर कंपनी की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो इस इश्यू का कोई भी पैसा हुंडई मोटर इंडिया को नहीं बल्कि शेयर बेचने वाली पैरेंट कंपनी को मिलेगा.

Hyundai Motor India के बारे में

Hyundai Motors India

हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी OEM (ओरिजिनिल इक्विपमेंट मेकर) और यात्री गाड़ियों की दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक है. घरेलू मार्केट में इसकी 14.6 फीसदी हिस्सेदारी है. सितंबर महीने में इसने 64,201 गाड़ियां बेचीं जो सालाना आधार पर 10 फीसदी कम रही हैं.

Hyundai IPO में निवेश करने से पहले निवेशक कंपनी के GMP समेत इसकी Financial मजबूती भी टटोल रहे हैं. इस साल 2024 में अब तक Hyundai Motor India ने लगभग 5.77 लाख गाड़ियां बेचीं जो सालाना आधार पर लगभग फ्लैट मानी जा रही हैं.

Hyundai Motor India कंपनी का financial stats

Hyundai Motor India के वित्तीय सेहत की अगर बात करें तो financial year 2022 में कंपनी को 29.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 47.09 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2024 में 60.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू हर साल 14 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 713.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 14.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 175.68 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है.

 

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment